मां की ममता
क्या लिखूं मैं ?
मां की ममता का बखान,
दुनिया में मां से कौन महान ?
न रूप देखती न रंग देखती,
न गुण देखती न अवगुण ,
लूटाती हम पर हर हाल में ममता ।
अपने हर बच्चे में रखती समता ।।
क्या लिखूं मैं ?.......
भगवान स्वरूप जग में लाती,
हमें पालने में,
वह हर कष्ट सह जाती ।
लड़ती भिड़ती घर बाहर,
फिर भी सारे संस्कार सिखाती ।।
क्या लिखूं मैं.......
जितना चेहरे को एक मां पढ़ पाती,
उतना हमें कौन ही पढ़ पाता ?
मां की बातें ठुकराकर,
कौन सुखी रह पाता ?
लड़ जाती है हमारे लिए,
अपने पति से भी ,
मां का कर्ज़ कौन चुका ही पाता ?
क्या लिखूं मैं....
💕💕💕
Mohammed urooj khan
16-Apr-2024 11:05 PM
👌🏾👌🏾👌🏾👌🏾
Reply
Varsha_Upadhyay
09-Apr-2024 07:23 AM
Nice
Reply
Gunjan Kamal
08-Apr-2024 06:00 PM
बहुत खूब
Reply